Quick Links

News

Class 1 Hindi Competition

03 / Nov

"कक्षा एक के विद्यार्थियों के लिए 3.11.22 को एक प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसका शीर्षक था ‘हमारे प्राकृतिक धरोहर’ | बच्चों ने यहाँ बढ़ चढ़ कर भाग लिया | बच्चों ने यहाँ प्रकृति के विभिन्न उपादानों जैसे सूरज , पृथ्वी , नदी तथा पेड़ आदि का स्वांग रचा तथा उनकी कहानी बताई | मनुष्य द्वारा उत्पन्न किए गए उनकी समस्या तथा समस्या का समाधान भी बताया | इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने प्रकृति के विभिन्न उपादानों के संरक्षण के विभिन्न उपाय भी सूझाये |"

Album Link